-
शब्दजाल महाजंजाल
23 June 2025 -
सबसे पहले अपना मूल्य समझें।
21 June 2025 -
झुठ और सच
21 June 2025 -
सवाल का सही समय पर सही उत्तर
16 June 2025
सबसे पहले अपना मूल्य समझें। उपयोगिता और उपलब्धता चीज़ों का मूल्य तय करती हैं। चीज़ें मूल्यवान हैं। चीज़ों से अधिक जीवन मूल्यवान है। जीवन से अधिक आप मूल्यवान हैं। आप से अधिक ब्रह्माण्ड मूल्यवान है। ब्रह्माण्ड से अधिक रचयिता की मंशा मूल्यवान है। तब इन सब का और हमारा रचयिता कितना सामर्थी एवं मूल्यवान होगा ? हम बात - बात में कह देते हैं कि हमें आपकी औकात का पता है। दूसरे के विषय में सब-कुछ जान लेने का दावा करने वालों को अपने बारे में कुछ भी पता नहीं है। आप स्वयं जांच लें। क्या आप अपना मूल्य जानते हैं ? हम दूसरों का मूल्यांकन कैसे करते हैं ? हम उनकी गाड़ी, बंगला, कारोबार, पद, पैसा व प्रतिष्ठा को आधार बनाकर मूल्यांकन करते हैं। आपका मूल्य एक भू-वैज्ञानिक कितना लगाएगा ? वह आपको एक शरीर के रूप में देखता है। अपने व्यवसाय के अनुसार वह आपकी कीमत मानव शरीर में पाएं जाने वाले विभिन्न खनिज पदार्थों का मूल्यांकन करके लगाएगा। मानव शरीर में पाए जानें वाले खनिज पदार्थों की अनुमानित मात्रा है। कैल्शियम 1000-1200 ग्राम ( जो हड्डियों और दांतों में पाया जाता है।) फॉस्फोरस 700-800 ग्राम (यह भी हड्डियों और दांतों से मिलता है।) पोटैशियम 140-150 ग्राम (कोशिकाओं से) सोडियम 100-150 ग्राम (रक्त और अन्य तरल पदार्थों में होता है।) मैग्नीशियम 25-30 ग्राम (हड्डियों और मांसपेशियों से) लोहा 3-4 ग्राम (रक्त में हीमोग्लोबिन के रूप में) जिंक 2-3 ग्राम (विभिन्न एंजाइमों और प्रोटीनों में रहता है ) कॉपर 0.1-0.2 ग्राम (विभिन्न एंजाइमों में) मैंगनीज 0.02-0.03 ग्राम (विभिन्न एंजाइमों से) आयोडीन 0.01-0.02 ग्राम (थायराइड ग्रंथि में) सेलेनियम 0.01-0.02 ग्राम (विभिन्न एंजाइमों में) क्रोमियम 0.006-0.012 ग्राम (इंसुलिन के साथ काम करने वाले एंजाइमों से) यह ध्यान रखें कि इन मात्राओं में व्यक्तिगत भिन्नता हो सकती है और ये मात्राएँ उम्र, लिंग, और स्वास्थ्य स्थिति पर निर्भर करती हैं। एक संतुलित आहार इन खनिज पदार्थों की आवश्यक मात्रा प्रदान करने में मदद कर सकता है। खनिज पदार्थों की कीमतें कई कारकों पर निर्भर करती हैं, जैसे कि उनकी शुद्धता, मात्रा, और बाजार की मांग। यहाँ कुछ अनुमानित कीमतें दी गई हैं जो इन खनिज पदार्थों के लिए हो सकती हैं। कैल्शियम ₹500-₹1,000 प्रति किलोग्राम (कैल्शियम कार्बोनेट या कैल्शियम साइट्रेट के रूप में) फॉस्फोरस ₹200-₹500 प्रति किलोग्राम (फॉस्फोरिक एसिड या फॉस्फेट के रूप में) पोटैशियम*: ₹100-₹300 प्रति किलोग्राम (पोटैशियम क्लोराइड या पोटैशियम नाइट्रेट के रूप में) सोडियम ₹50-₹100 प्रति किलोग्राम (सोडियम क्लोराइड या टेबल सॉल्ट के रूप में) मैग्नीशियम ₹200-₹500 प्रति किलोग्राम (मैग्नीशियम ऑक्साइड या मैग्नीशियम सल्फेट के रूप में) लोहा ₹100-₹300 प्रति किलोग्राम (लोहा ऑक्साइड या आयरन सल्फेट के रूप में) जिंक ₹500-₹1,000 प्रति किलोग्राम (जिंक ऑक्साइड या जिंक सल्फेट के रूप में) कॉपर ₹500-₹1,000 प्रति किलोग्राम (कॉपर सल्फेट या कॉपर ऑक्साइड के रूप में) मैंगनीज ₹200-₹500 प्रति किलोग्राम (मैंगनीज सल्फेट या मैंगनीज ऑक्साइड के रूप में) आयोडीन ₹500-₹1,000 प्रति किलोग्राम (आयोडीन या पोटैशियम आयोडाइड के रूप में) सेलेनियम ₹1,000-₹2,000 प्रति किलोग्राम (सेलेनियम या सोडियम सेलेनाइट के रूप में) क्रोमियम ₹500-₹1,000 प्रति किलोग्राम (क्रोमियम या क्रोमियम पिकोलिनेट के रूप में) कृपया ध्यान रखें कि ये कीमतें अनुमानित हैं और वास्तविक कीमतें बाजार की मांग, आपूर्ति, और अन्य कारकों पर निर्भर करती हैं। इसके अलावा, ये कीमतें शुद्ध खनिज पदार्थों के लिए हो सकती हैं, न कि आहार पूरक या दवाओं के लिए। भू-वैज्ञानिक आपका मूल्य क्या लगाएगा ? हजार रुपए के आसपास.... वास्तव में आपका मूल्य क्या है ? आइए आपकी अपनी प्रतिष्ठा और आपका अपना मूल्य समझें। धर्मप्रेमी, भाई/बहनों व जिज्ञासुओं नमस्कार। आज हम अपनी बात आपको आपकी अद्भुत शान और आपकी अनमोल वल्यू को लेकर आरम्भ करते हैं । "वाह आपकी शान, वाह वाह आपकी वल्यू" । अपने अस्तित्व के बारे में आप कितना जानते हैं ? क्या आपको अपनी गरिमा का ख्याल है ? आपको पता हैं, आपका गौरव कितना हैं ? क्या आपको अपनी शक्ति का ज्ञान है ? आपके होने का क्या महत्व है ? जीवन का अर्थ आपकी दृष्टि में क्या है ? आपकी हाँ आपकी ब्रहमाण्ड में शान व प्रतिष्ठा क्या है ? पता है, नहीं पता तो पता करो, आपका प्रताप, मान- सम्मान, महिमा, इज्जत Dignity, Prestige, Status, Standing, Respect, Glory. फिर क्या आपको अपने Name Fame का ध्यान हैं ? पहचाने अपने आपको आप महान है, श्रेष्ठ है, परमपिता की सन्तान हैं । दुनिया में आपका अदभुत और एक बड़ा स्थान हैं। जाने अपने अस्तित्व और अपनी प्रतिष्ठा को आज अभी... आप अपना मूल्य स्वयं समझो और अपनी वास्तविक प्रतिष्ठा यानी वल्यू को स्वयं जानो। आपके अनमोल होने का रहस्य खोलेगा आपकी ही ज़िन्दगी का सबसे छोटा टुकड़ा आपका ही अपना एक श्वास । आपके जीवन का सबसे छोटा भाग एक श्वास है। वही आपकी अदभुत प्रतिष्ठा और आपके अमूल्य होने के दोनों राज, आज बताएगा। "आपकी प्रतिष्ठा" महान, विशाल एवं अदभुत है। अपनी प्रतिष्ठा को पहचाने, आप स्वयं अदभुत प्रतिष्ठा के स्वामी है ! आपकी प्रतिष्ठा अनूठी है और आप अमूल्य हैं । आज हम आपको आपकी अद्भुत अनमोल प्रतिष्ठा के बारे में बताएंगे और आपकी अमूल्यता के रहस्य को उजागर करेंगे। आपकी प्रतिष्ठा बेमिसाल है जिसे एक अनमोल श्वास जो आपके जीवन का सबसे छोटा भाग है, वह प्रमाणित करेगा । आपको ही आपकी अदभुत, अनूठी प्रतिष्ठा के साथ आपके अमूल्य होने का राज भी वह खोलेगा। अपने जीवन के मूल्यं और अपनी प्रतिष्ठा को हम स्वयं कैसे समझ सकते हैं ? आप अपनी प्रतिष्ठा और अपने जीवन का मूल्यं इस प्रकार से समझ सकते हैं l बाजार में दूध का क्या भाव है ? सब्जियों के भाव क्या हैं, लोहे की कीमत क्या है और गोल्ड का मूल्य क्या है ? संसार में हर वस्तु का मूल्य मनुष्य ने उपलब्धता तथा उपयोगिता के आधार पर निर्धारित कर रखा हैं। चीजों की कमी मूल्य को बढ़ा देती है तो चीजों की बहुतायत मूल्य को गिरा देती है। आपके पास अब ज़िन्दगी कितनी बची हैं ? और समय ? कम ही है या बहुत हैं ? यह स्वयं आपको पता हैं। आपने कभी आक्सीजन की कमी झेली है ? जिन्होंने झेली है उनसे पता कर ले पैरों के नीचे से जमीन खिसकने लगती है। आक्सीजन से जीवन चलता है और अक्सर आक्सीजन के होते हुए भी श्वासें रुक जाती हैं और ज़िन्दगी हाथ से निकल जाती है। हमने देखा खपत अधिक और उत्पाद कम होने पर चीजों के मूल्य बढ़ जाते हैं l उत्पाद अधिक और खपत कम हो जाए तो भाव गिर जाते हैं l उपयोगी वस्तु के गुण, गति, उपयोगिता, सुविधा और सुरक्षा भी मूल्य के कारण होते हैं l जीवन जीने की आवश्यकता पर चीजों का मूल्य निर्धारण करना बहुत ही मुश्किल कार्य है । वंश परंपरा हो या जीवन परम्परा हमें विरासत /उतराधिकार में कुछ न कुछ सम्पति अवश्य मिलती हैं l हमें प्राप्त सम्पदा को और बढ़ाना होता है l हम प्राप्त सम्पदा को बढा रहे हैं कि घटा रहे हैं l इसी को समझने के लिए एक उदाहरण देता हूँ l आप बाजार गए, एक वस्तु 500 रुपये की लाए यदि आप उसे 510 की बेच देते हैं तो आपने 10 रुपये का लाभ कमाया और उसे किसी कारणवश 490 में बेचनी पड़ी तो 10 रुपये का घाटा खाया है l जब हम व्यापार के घाटे / मुनाफे की बात कर रहे हैं तो एक बात को और ध्यान में ले लेते हैं l एक आदमी एक दिन में 500 रुपये कमाता है l दूसरा पांच हज़ार तीसरा 5 लाख और चोथा 5 करोड़ अब हम साधारण या आजकल की धन स्पर्धा की होड़ के मध्य किसी भी व्यक्ति से पूछें इन सब में बुद्धिमान कौन ? उत्तर आप भी बड़ी आसानी से दे देंगे l अधिकतर के उतर जो अधिक कमाता है, उसके पक्ष में होंगे l लेकिन एक और परीक्षण करेंगें तो उतर बदल भी सकता हैं l आपको वंशगत जो सम्पदा मिली थी या अब भी हैं । यदि उसको आपने बर्बाद कर दिया तो समाज की आपके प्रति क्या राय होगी ? ... ठीक इसी तरह आपको जीवनदाता की ओर से प्रतिदिन 21600 श्वास मिलते हैं l आप इस सम्पदा को कहाँ निवेश कर रहे हैं ? हमनें ऊपर देखा वस्तु निवेश में किसी कारणवश 500 रुपये की वस्तु हमें देनी पड़ीं तब भी हमें चाहे घाटा खाकर ही सही परंतु 490 रुपयें तो मिल ही गए थे l किन्तु आज अब, हमें अर्थात मृत्यु के पश्चात 1, 2, 3, श्वासों की आवश्यकता पड़ जाए तो किस मूल्यं पर यह श्वास आपको मिलेंगे ? आपने और मैंने तथा हमारे रिश्तेदारों व मित्रोँ ने जो जिन्दगी भर धन कमाया है या जिसमें निवेश किया वह सब दे दे तब भी 3, 2, तो क्या 1 भी श्वास नहीं मिलने वाला हैं l यदि हमारें पिताजी के तीनों लोक अपनें हो और यह त्रिलोक हमारे स्टोर में डम्ब हो तब भी हम उन्हें देकर एक श्वास प्राप्त नहीं कर, करा सकतें है l तब हमनें एक दिन में प्राप्त 21600 श्वासों के बदले में जो सम्पदा अर्जित करनी थी उसे घटाया की बढाया हैं ? निसंदेह घटाया हैं, अब लोगों की धारणाएं हमारें प्रति कैसी बनेंगी ? लोगों की छोडो स्वयं के प्रति स्वयं की धारणा क्या होगी ? क्योंकि यहाँ तो हम सबकुछ लुटा बैठे हैं। जिन्दगी के भाग किए जाए तो जिन्दगी का सबसे छोटा भाग एक श्वास होगा l क्योंकि जिन्दगी सालों, महीनों, दिनों व घंटो, मिनटों, सैकिन्ड में नहीं आंकी जाती है बल्कि श्वासों में आंकी जाती हैं l एक श्वास आया और गया जिन्दगी थोड़ी आगे बढ़ी यानीं जिन्दगी का सबसे छोटा हिस्सा एक श्वास है जिसके बदले में दुनिया की दिखाई देने व समझ में आने वाली त्रिलोकी भी दे दी जाए तब भी हमें ही नहीं किसी को भी एक श्वास नहीं मिलने वाला हैं l इसका अर्थ यह हुआ कि एक श्वास की कीमत तीन लोक से अधिक है। जब एक श्वास का मूल्यं त्रिलोकी से भी अधिक है तो एक दिन को जो हमने 500, 5000, 5 लाख व 5 करोड़ में बेचा है। वह घाटे का सौदा हुआ या मुनाफे का सौदा हैं ? निश्चित यह घाटे का सौदा ही हैं l फिर एक दिन, एक सप्ताह, एक महिना और एक वर्ष तथा 30, 50 और 80 वर्ष का ही मूल्य निकाला जाए तो कितना होगा ? 21600 * एक दिन = संभावित मूल्य। फिर 366 दिन = एक वर्ष 30, 50, 80 वर्ष * के कुल श्वास = संभावित मूल्य। कोई अनुमान नहीं तब ही तो हम कहते हैं, आपकी जिन्दगी अनमोल है क्योंकि तीन लोक देने पर भी एक श्वास नहीं मिल रही है। आप चाहते हैं तो घाटे के इस सौदे को मुनाफ़ा में भी बदल सकते हैं। कैसे ? जीवन के उद्धेश्य और रचयिता की मंशा को जानकर आप अनमोल के सामने अनमोल को हासिल कर सकते हैं। किसी के पास मर्सडीज कार हो तो हम उसकी मर्सडिज कार देखकर उसे बड़ा आदमी समझते हैं। जब उसकी कार इतनी मूल्यवान है तो व्यक्ति कितना वैभवशाली होगा ? संज्ञान में लें, कार व्यक्ति के पास है । कार है इसलिए व्यक्ति नहीं है बल्कि व्यक्ति है इसलिए कार है । चौकीदार के लिए फैक्ट्री नहीं है, फैक्ट्री के लिए चौकीदार है। चीजें मूल्यवान हैं किन्तु चीजों से अधिक जीवन मूल्यवान हैं और जीवन से भी अधिक आप मूल्यवान हैं क्योंकि जीवन आपके पास हैं, आप जीवन के पास नहीं हैं तो आप कितने मूल्यवान होंगे ? जिसने आपको सृजा उसका उद्देश्य आपके लिए कितना बड़ा होगा ? सोचिए, जिस पृथ्वी पर आपको उसने विशेष कार्य के लिए भेजा है वह भी इतनी अनमोल हैं कि दुनिया के सारे लोग एक साथ लग जाए और अपनी पूरी ज़िन्दगी भर सब परिश्रम करते रहे तब भी उसका एक सबसे छोटा कण नहीं, नहीं बना सकते हैं। अनमोल ज़िन्दगी देकर अनमोल संसार में भेजने वाले की मंशा आपके प्रति कितनी श्रेष्ठ होगी। रचयिता की दृष्टि में आप अनमोल हैं। मुझें आशा है, आप अपनी प्रतिष्ठा और अपने जीवन का मूल्य समझ गए होंगे कि संसार में तो आपका कोई मूल्य निश्चित नहीं कर सकता है । मेरी नजर में तो आप अनमोल हैं ही हैं पर आप उसकी दृष्टि में भी अनमोल हैं, जिसकी यह सृष्टि है। उसने आपके लिए एक और बेशकीमती सम्पति निश्चित करके रखी है । आपकी प्रतिष्ठा तब वाह रे - वाह होगी जब आप उस सम्पदा को प्राप्त कर लेंगे। उस सम्पदा को जब हम सृष्टि के क्रमवार सृजन पर बात करेंगे, तब समझेंगे। आपने मुझे अपना कीमती समय देकर धैर्य से सुना और अपनी प्रतिष्ठा और अपने जीवन के मूल्य को ठीक से समझा, इसलिए बहुत - बहुत धन्यवाद! आगे बात करेंगे समय के महत्व की...
0 comments